मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के ग्वाटेमाला की सीमा के समीप एक ट्रक पर सैनिकों की गोलीबारी में छह प्रवासियों की मौत हो गई। रक्षा विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। विभाग के एक बयान के अनुसार, सैनिकों ने दावा किया कि जब सोमवार देर रात ट्रक और दो अन्य वाहन दक्षिणी राज्य चियापास में हुइक्सटला शहर के समीप उनके तैनाती स्थल के पास पहुंचे तो उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी।
ट्रक मिस्र, नेपाल, क्यूबा, ??भारत, पाकिस्तान और एक अन्य देश से प्रवासियों को ले जा रहा था, जिस पर दो सैनिकों ने गोलियां चलाईं। सैनिक जब ट्रक के समीप पहुंचे तो उन्होंने चार प्रवासियों को मृत पाया जबकि 12 लोग घायल थे। बाद में घायलों में से दो प्रवासियों की मौत हो गई। ट्रक में सवार अन्य 17 प्रवासियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उसमें कुल 33 प्रवासी सवार थे। आम तौर पर इसी इलाके से प्रवासियों की तस्करी की जाती है, जिन्हें अक्सर मालवाहक ट्रकों में भरकर ले जाया जाता है।