Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के अभाव में लाखों लोग की हो रही है मौत : United Nations

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने सचेत किया है कि पेयजल और स्वच्छता संबंधी बुनियादी ढांचे के अभाव की स्थिति दुनिया भर में गंभीर है तथा यह बदतर होती जा रही है। संयुक्त राष्ट्र की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के लाखों लोगों के पास पर्याप्त रूप से स्वच्छ पानी या स्वच्छता संबंधी ऐसा बुनियादी ढांचा नहीं है जो मनुष्यों के घरों से अपशिष्ट एवं कचरे को दूर करके उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसमें कहा गया है कि पेयजल और स्वच्छता संबंधी बुनियादी ढांचे के अभाव से दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हो रही है।

वैश्विक थिंक टैंक ‘यूनाइटेड नेशंस यूनिर्विसटी’ के निदेशक कावेह मदनी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के जल संबंधी सम्मेलन के दूसरे दिन जारी रिपोर्ट में दुनिया से वैश्विक विकास लक्ष्याें को प्राप्त करने के लिए ‘‘जल संबंधी मुद्दों के बारे में बात करने और उन्हें गंभीरता से लेने’’ का आह्वान किया गया है। मदनी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, कि ‘रिपोर्ट में कुछ खतरनाक आंकड़े और परिणाम हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि जल संबंधी बुनियादी सेवाओं तक पहुंच की कमी ‘ग्लोबल वार्मिंग’ के दौर में भी वैश्विक स्तर पर बाढ़, सूखे और अन्य आपदाओं की तुलना में अधिक लोगों की जान लेती है।

Exit mobile version