Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

America में कड़ाके की ठंड झेल रहे लाखों लोग, सर्द हवाएं बढ़ाएंगी परेशानी

America

America

America : अमेरिका में लाखों लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न मौसम रिपोटरें के अनुसार, आर्किटक की हवा का झोंका वीकेंड पर मध्य और पूर्वी अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में तापमान को घटाएगा। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आर्किटक हवा का केंद्र अगले सप्ताह के शुरू में देश के उत्तरी मैदानों और ऊपरी मध्य-पश्चिम में केंद्रित होगा, जहां अधिकतम तापमान 10 और 20 के बीच रहेगा।

अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने क्षेत्र को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने लोगों को खतरनाक ठंडी हवाओं की मार झेलने के लिए तैयार रहने को कहा। हालांकि, इनमें से कुछ जगहों पर पहले से ही भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, लंबी छुट्टी वाले वीकेंड के दौरान ठंडी हवा दक्षिण और पूर्व की ओर बढ़ेगी, जिससे मध्य टेक्सास से उत्तरी फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क तक तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही इन क्षेत्रों में तापमान शून्य के करीब तक पहुंच जाएगा।

एक्यूवेदर ने कहा कि आर्किटक वायु हवा से परिचित क्षेत्रों के लिए नवंबर के अंत और दिसंबर की शुरुआत में तापमान 10 से 20 डिग्री नीचे गिर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार की सुबह तक लगभग 196 मिलियन अमेरिकी नागरिक शून्य से नीचे के तापमान में सोकर उठेंगे और इन राज्यों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए सर्दियाें की सबसे सर्द शुरुआत होगी।

यूएसए टुडे ने कहा, कि ‘उत्तरी विस्कॉन्सिन से मिशिगन और पश्चिमी न्यूयॉर्क तक शीतलहर की चेतावनी और सलाह जारी की गई है, जहां वीकेंड के अंत तक 4 फीट तक बर्फ गिर सकती है। हालांकि, बाद में बर्फ 5 इंच प्रति घंटे की दर से गिर सकती है।‘

Exit mobile version