Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मिनी बस और सात कारों की हुई आपस में जबरदस्त टकरा, 7 लाेगाें की मौत, 5 घायल

Limpopo Road Accident

Limpopo Road Accident

Limpopo Road Accident : दक्षिण अफ्रीका के पूवरेत्तर क्षेत्र के लिम्पोपो प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। लिम्पोपो प्रांतीय विधानमंडल में परिवहन और सामुदायिक सुरक्षा के कार्यकारी परिषद के सदस्य वायलेट मैथे ने बताया कि, जब लिम्पोपो प्रांत के एक गांव गा फाशा के पास एन1 राजमार्ग पर यात्रियों को ले जा रही एक मिनी बस सहित सात कारें आपस में टकरा गईं, जिसके कारण यह त्रसदी हुई।

मथे ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मैथे ने कहा, कि ‘हम अपने वाहन चालकों और पैदल चलने वालों से आग्रह करते हैं कि वे त्योहारों के मौसम में वाहन चलाते या सड़कों पर चलते समय अधिक सतर्क रहें। सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है।‘ मथे ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हाेंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

इस बीच एक अलग घटना में दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी केप प्रांत में आमने-सामने की टक्कर में 12 लोग मारे गए तथा अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को पुष्टि की कि दुर्घटना शनिवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 8 बजे प्रांत में मभाशे स्थानीय नगर पालिका के एक शहर डय़ूटीवा के पास एन2 रोड पर हुई। प्रांतीय परिवहन विभाग के प्रवक्ता उनाथी बिन्कोसे के अनुसार, दुर्घटना में एक मिनी बस टैक्सी शामिल थी, जिसमें 10 यात्री सवार थे, तथा एक बक्की (दक्षिण अफ्रीकी अंग्रेजी शब्द जिसका अर्थ पिकअप ट्रक होता है) जिसमें चार यात्री सवार थे।

बिन्कोसे ने बताया कि बक्की के यात्रियों में से ‘तीन पुरुषों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई।‘ उन्होंने कहा, कि ‘मिनी बस टैक्सी में 8 लोगों की दुखद मौत हो गई, जिसमें चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल है। वहीं दो अन्य घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। त्योहारों के मौसम की शुरुआत के बाद से यह दूसरी सबसे बड़ी दुर्घटना है।‘

एक समाचार एजेंसी के अनुसार प्रवक्ता ने पुष्टि की कि मिनी बस टैक्सी में सवार एक घायल महिला की बाद में अस्पताल में मौत हो गई, जिससे शनिवार को अकेले पूर्वी केप की सड़कों पर चार अलग-अलग दुर्घटनाओं में मरने वालों की कुल संख्या 23 हो गई। यह घटना उसी प्रांत के एक कस्बे ग्रैफ-रीनेट के बाहर एन9 सड़क पर सोमवार को हुई आमने-सामने की टक्कर के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने आगे की जांच के लिए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

बिन्कोसे ने मोटर चालकों से त्योहारी सीजन के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया, ताकि जानमाल की हानि को रोका जा सके। उन्होंने कहा, कि ‘ड्राइवरों पर अतिरिक्त सावधानी बरतने और एक-दूसरे के साथ धैर्य रखने की बड़ी जिम्मेदारी है, ताकि हम आमने-सामने की टक्करों से बच सकें।‘

Exit mobile version