Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mitu Murder Case : Dhaka अदालत ने 21 मार्च को जांच रिपोर्ट सौंपने के दिए आदेश

ढाकाः बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत ने महमूदा खानम मीतू की हत्या के आरोपी पाकिस्तान समर्थक इलियास हुसैन और पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) बाबुल अख्तर सहित चार लोगों के खिलाफ दायर एक मामले में जांच रिपोर्ट जमा करने के लिए 21 मार्च की तारीख निर्धारित की है। ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एमएम) अशोक इमाम ने तारीख को फिर से तय किया। इससे पहले जांच अधिकारी (आईओ) मामले में जांच रिपोर्ट जमा करने में विफल रहे।

पुलिस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (पीबीआई) के प्रमुख बनज कुमार मजुमदार ने 27 सितंबर, 2022 को राजधानी के धानमंडी पुलिस स्टेशन में डिजिटल सुरक्षा अधिनियम और विशेष अधिकार अधिनियम के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले के अन्य दो आरोपी बाबुल के पिता मोहम्मद अब्दुल वदूद मियां (72) और भाई मोहम्मद हबीबुर रहमान लाबू (45) हैं। बाबुल और अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर मीतू हत्याकांड की जांच को भटकाने की साजिश रची थी।

Exit mobile version