Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तीन साल के लिए पीसीबी चेयरमैन बने मोहसिन नकवी

लाहौर: नेशनल क्रिकेट एकेडमी की बैठक में मंगलवार को सर्वसम्मति से पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री सैयद मोहसिन रजा नकवी को तीन साल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

शाह खरवार ने आज लाहौर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बुलाई गई विशेष बैठक में मोहसिन रजा नकवी को पीसीबी का नया अध्यक्ष चुना। वह पीसीबी के 37वें अध्यक्ष है। नकवी इस समय पंजाब प्रांत कार्यवाहक मुख्यमंत्री है। वह दोनों पदों का निर्वहन करेंगे।

नकवी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने पर मैं बहुत सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। मुझ पर जताए गए भरोसे और विश्वास के लिए मैं आभारी हूं। मैं देश में खेल के स्तर को उन्नत करने और पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशासन में व्यावसायिकता लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।’’ उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते अशरफ के इस्तीफा देने पर चुनाव आयुक्त खावर शाह ने कुछ समय के लिए पीसीबी अध्यक्ष पद संभाला था।

Exit mobile version