Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हवाई हमलों के बाद म्यांमार के और नागरिक पहुंचे मिजोरम

आइजोल: मिजोरम के गृह विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मयांमार के चिन राज्य के लैलेनपी और आसपास के गांवों से कम से कम 174 और शरणार्थियों के दक्षिणी मिजोरम के सियाहा जिले में आने की सूचना प्राप्त हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि म्यांमार वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार और बुधवार को लैलेनपी गांव के आसपास के क्षेत्रों में बमबारी की, जहां चिन डिफेंस फोर्स (सीडीएफ) मिलिशिया समूहों और चिन नेशनल आर्मी (सीएनए) भूमिगत उग्रवादियों के फिर से इकट्ठा होने का संदेह था।

Exit mobile version