Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2600 से अधिक विदेशी मीडिया सीएमजी के स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का करेंगे प्रसारण

CMG Spring Festival Gala

CMG Spring Festival Gala

CMG Spring Festival Gala : 4 दिसंबर को आयोजित यूनेस्को के अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर अंतर-सरकारी आयोग के 19वें नियमित सम्मेलन में चीन के वसंत महोत्सव को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया। वसंत महोत्सव चीन का सबसे महत्वपूर्ण पारंपरिक त्योहार है, जिसका दुनिया भर में बड़ा प्रभाव है। वसंत महोत्सव के दौरान परिवार के सभी लोग इकट्ठा होकर पुराने साल को अलविदा कहते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं।

वसंत महोत्सव की पूर्व संध्या में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा आयोजित स्प्रिंग फेस्टिवल गाला देखना चीनी लोगों के लिए अनिवार्य है। स्प्रिंग फेस्टिवल गाला दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी कार्यक्रम है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मान्यता दी है। स्प्रिंग फेस्टिवल गाला विदेशी लोगों को चीन की सभ्यता दिखाने का महत्वपूर्ण मंच बन गया है।

वसंत महोत्सव न सिर्फ चीन का है, बल्कि दुनिया का भी है। सीएमजी ने हाल में पेरू, ब्राज़ील और नेपाल आदि देशों के मुख्य मीडिया संस्थाओं के साथ सहयोग समझौता संपन्न किया। वैश्विक भागीदारी जैसे सहयोग व्यवस्थाओं के जरिये वसंत महोत्सव का खूब प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

वहीं, सीएमजी के अधीनस्थ सीजीटीएन के अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, अरबी व रूसी चैनल और 81 भाषा प्लेटफोर्म अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, हंगरी, रूस, कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पेरू, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड, नेपाल और मलेशिया समेत देशों और क्षेत्रों के 2,600 से ज्यादा मीडिया संस्थाओं के साथ वर्ष 2025 स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का सीधा प्रसारण और रिपोर्टिंग करेंगे। वैश्विक दर्शक एक साथ वसंत महोत्सव की खुशियां मनाएंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version