Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हमास के घातक हमले के बाद इजरायल में 600 से अधिक लोगों की मौत- Benjamin Netanyahu

इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के कार्यालय का कहना है कि उनके सुरक्षा मंत्रिमंडल ने दक्षिणी इजरायल में हमास के घातक हमले के बाद घोषणा की कि देश युद्ध का सामना कर रहा है। ‘गाजा पट्टी से एक आतंकवादी हमले में इजरायल पर थोपा गया युद्ध कल सुबह छह बजे शुरू हुआ था। नेतन्याहू ने हालांकि पहले ही देश के युद्ध का सामना करने की घोषणा कर दी थी. इजरायली मीडिया का कहना है कि गाजा पट्टी से हमास आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले में कम से कम 600 लोग मारे गए हैं। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा स्थित आतंकवादी समूह ने शनिवार की सुबह इजराइल पर एक अभूतपूर्व हमला किया, हजारों रॉकेट दागे और जमीन, समुद्र और हवा से इजराइली समुदायों में सैकड़ों बंदूकधारियों को भेजा था।

9/11 की तरह का आतंकवादियों ने किया हमला नागरिकों की बेरहमी हत्‍या की गई है। संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि हमास के आतंकवादियों ने आम नागरिकों की हत्‍या की है. ”बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को उनके घरों से बाहर खींच लिया गया, बंधक बना लिया गया. नागरिकों को गोली मार दी गई और अधिकांश को सड़कों पर चलते हुए बेरहमी से मार डाला गया. यह कुछ ऐसा है जो वास्तव में अभूतपूर्व है; पहले कभी भी नहीं हुआ था. यह हम पर 9/11 की तरह का आतंकी हमला है. हमलावरों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और वे सीखेंगे कि हमारे नागरिकों के खिलाफ इस तरह के अत्याचार दोबारा नहीं किए जा सकते.

इस लड़ाई में ‘सैकड़ों आतंकवादी’ मारे गए हैं और दर्जनों को पकड़ लिया गया है.हमास की तरफ से शनिवार सुबह से ही इजरायल पर रॉकेट की बारिश हो रही है. वहीं इजरायल ने अब इस हमले का पलटवार करते हुए हमास पर धावा बोल दिया है.

Exit mobile version