Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Morocco के सुल्तान Mohammed VI ने Marrakesh में भूकंप पीड़ितों से मिले, किया रक्तदान 

मराकेशः मोरक्को के सुल्तान मोहम्मद षष्टम ने पिछले हफ्ते शक्तिशाली भूकंप का केंद्र रहे क्षेत्र से कुछ दूर मराकेश में पीड़ितों से मुलाकात की और उपचार एवं देखभाल सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही रक्तदान भी किया। सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि सुल्तान ने मराकेश में अपने नाम पर बने अस्पताल का दौरा कर शुक्रवार को आए भीषण भूकंप में घायल लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। दौरे से जुड़े एक वीडियो में सुल्तान अस्पताल में भर्ती पीड़ितों के पास से गुजरते और एक लड़के के पास रुककर उसके माथे को चूमते नजर आ रहे हैं।
एक अन्य वीडियो में सुल्तान को अपना कोट उतारकर और कमीज की बाहें मोड़कर सीट पर बैठे तथा रक्तदान करते देखा जा सकता है। मोरक्को में भूकंप के बाद रक्तदान भूकंप पीड़ितों के प्रति एकजुटता प्रर्दिशत करने का जरिया बन गया है। मराकेश सहित अन्य शहरों में बड़ी संख्या में मोरक्को वासी रक्तदान के लिए अस्पतालों के बाहर इकट्ठा हो रहे हैं।
एटलस पर्वतमाला क्षेत्र के सुदूर पहाड़ी गांवों और कस्बों में आए भीषण भूकंप में 2,900 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 2,000 से अधिक अन्य घायल हुए थे। मराकेश क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में अभी 240 से अधिक घायलों का इलाज किया जा रहा है।
Exit mobile version