Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बन सकते हैं सांसद Michael Waltz , Trump ने जाहिर की इच्छा

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा के सदस्य माइकल वाल्ट्ज से उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का जिम्मा संभालने के लिए कहा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार को यह बताया।

वाल्ट्ज ‘आर्मी नेशनल गार्ड’ के सेवानिवृत्त अधिकारी और पूर्व सैनिक रह चुके हैं। वाल्ट्ज को ऐसे वक्त में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद देने के बारे में विचार किया जा रहा है जब यूक्रेन को हथियार उपलबध कराने के मौजूदा प्रयासों और रूस तथा उत्तर कोरिया के बीच बढ़ती साझेदारी पर चिंताओं से लेकर पश्चिम एशिया में ईरान के छद्म समूहों द्वारा लगातार हमलों और इजराइल, हमास तथा हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष विराम के लिए दबाव जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने कई संकट हैं।

पूर्व-मध्य फ्लोरिडा से रिपब्लिकन पार्टी के तीन बार के सांसद वाल्ट्ज पिछले सप्ताह अमेरिकी संसद में निर्वाचित होने और आसानी से पुन: चुनाव जीतने वाले अमेरिकी सेना के पहले पूर्व सदस्य हैं। वह ट्रंप के कट्टर समर्थक रहे हैं। उन्हें चीन के प्रति कठोर रुख रखने वाला माना जाता है और उन्होंने ही कोविड-19 की उत्पत्ति तथा चीन में मुस्लिम उइगर आबादी के उत्पीड़न के कारण बींजिग में 2022 में हुए शीतकालीन ओलंपिक का अमेरिका द्वारा बहिष्कार करने का आह्वान किया था।

उन्होंने नीति सलाहकार के रूप में पेंटागन में भी काम किया है। ट्रंप के सत्ता परिवर्तन अभियान की प्रवक्ता कैरोलाइन लीविट ने कहा,‘निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे प्रशासन में काम करने वाले लोगों के बारे में जल्द ही फैसला लेना शुरू करेंगे। निर्णय लेने के बाद उनकी घोषणा की जाएगी।

Exit mobile version