विश्व शांति के लिये 11,000 किमी दौड़ रहे म्यूंग-कू भारत पहुंचे

दक्षिण कोरिया के 65 वर्षीय मैराथन धावक कैंग म्यूंग-कू विश्व शांति के लिये एक अक्टूबर 2022 से जारी अपनी मैराथन में दौड़ते हुए भारत पहुंच गए हैं, जहां वह तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि मस्तिष्क रोधगलन के मरीज कांग म्यूंग-कू ने जेजू द्वीप से शुरू हुई अपनी 400-दिवसीय.

दक्षिण कोरिया के 65 वर्षीय मैराथन धावक कैंग म्यूंग-कू विश्व शांति के लिये एक अक्टूबर 2022 से जारी अपनी मैराथन में दौड़ते हुए भारत पहुंच गए हैं, जहां वह तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि मस्तिष्क रोधगलन के मरीज कांग म्यूंग-कू ने जेजू द्वीप से शुरू हुई अपनी 400-दिवसीय यात्रा में 19 देशों से गुजरते हुए रोम तक 11000 किमी दौड़ने का निर्णय लिया है। अक्टूबर 2022 में दक्षिण कोरिया में शांति के जेजू द्वीप में एक हैंड-कार्ट के साथ अपना सफर शुरू करने के बाद म्यूंग-कू कांग कंबोडिया, थाईलैंड, बंगलादेश से होते हुए कोलकाता के रास्ते भारत में प्रवेश कर चुके हैं।

- विज्ञापन -

Latest News