Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NASA एक साल के चंद्रमा प्रयोग मिशन पर चार स्वयंसेवकों को भेजेगा

वाशिंगटन: मानवयुक्त मंगल अभियान की तैयारी के क्रम में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन (नासा) एक साल के लिए चार ‘स्वयंसेवकों’ को उसके चैपिया आवास में भेजेगा जहां वे चंद्रमा जैसी स्थितियों में विभिन्न प्रकार के प्रयोग करेंगे। नासा ने बताया,“सिमुलेशन के दौरान, चालक दल के सदस्य विभिन्न प्रकार की मिशन गतिविधियों को अंजाम देंगे, जिसमें सिम्युलेटेड स्पेसवॉक, रोबोट संचालन, आवास रखरखाव, व्यक्तिगत स्वच्छता, व्यायाम और फसल विकास शामिल हैं। जितना संभव हो उतना मंगल-यथार्थवादी होने के लिए, चालक दल को पर्यावरण तनाव जैसे संसाधन सीमाएं, अलगाव और उपकरण विफलता का भी सामना करना पड़ेगा।

Exit mobile version