Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शीत्सांग में भूकंप बचाव के लिए राष्ट्रीय वित्त मंत्रालय ने दी 8 करोड़ युआन की राहत राशि

National Ministry of Finance

National Ministry of Finance

National Ministry of Finance : 8 जनवरी को चीनी वित्त मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश के शिगात्से शहर की तिंगरी काउंटी में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कृषि भूमि सुविधाओं, ग्रीनहाउस, पशुधन शेड आदि को नुकसान पहुंचा और कुछ क्षेत्रों में पशुधन की मृत्यु हो गई।

राष्ट्रीय वित्त मंत्रालय ने कृषि और ग्रामीण मामले मंत्रालय के साथ मिलकर आपदा स्थिति का अनुसंधान और विश्लेषण किया। इसके बाद 8 जनवरी को भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में बचाव और राहत कार्यों के लिए 8 करोड़ युआन की राहत राशि दी, जिसका उपयोग क्षतिग्रस्त कृषि उत्पादन और पशु पालन सुविधाओं की बहाली आदि के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही, आपदा के बाद उत्पादन बहाली के लिए दवाओं, उपकरणों, ईंधन, चारे आदि की खरीद के लिए भी उचित सब्सिडी मिलेगी।  

कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने शीत्सांग की तिंगरी काउंटी में आए भूकंप पर संवेदना व्यक्त की उधर, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के बाद से, अनेक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने विभिन्न तरीकों से चीन के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनमें रूस, पाकिस्तान, नेपाल, वियतनाम, मलेशिया, मालदीव, जापान, क्यूबा, सर्बिया, स्पेन, इटली आदि 22 देशों के नेता, भारत, ब्राजील, मिस्र, ईरान आदि देशों के विदेश मंत्रालय, और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, शांगहाई सहयोग संगठन के महासचिव नूरलान येर्मेकबाएव आदि लोग शामिल हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने 8 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीन की ओर से इसके प्रति उनका तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version