Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के लिए रणनीति में संशोधन की जरूरत : Vladimir Putin

मॉस्कोः रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के लिए देश की मौजूदा रणनीति में संशोधन जरूरी है। बुधवार को विज्ञान और शिक्षा परिषद की बैठक में पुतिन ने कहा, हमें अपने मानव, वित्तीय और बुनियादी ढांचे के संसाधनों पर केंद्रित करने की आवश्यकता है। पुतिन ने कहा कि इस संबंध में वह राष्ट्रीय वैज्ञानिक व तकनीकी विकास रणनीति में कुछ संशोधन करना आवश्यक समझते हैं।

एक समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति पुतिल के हवाले से कहा कि जब 2016 में जो रणनीति अपनाई गई थी, तब से स्थिति बदल गई है। पुतिन ने कहा, कि हमें बाहरी दबावों को ध्यान में रखते हुए अपने राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने पर ध्यान देना चाहिए।

Exit mobile version