इंटरनेशनल डेस्क: नेपाल में एक बार फिर से भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने कहा कि नेपाल में रविवार तड़के रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 आंकी गई। फिलहाल भारत में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए। बता दें कि इससे पहले पश्चिमी नेपाल में शुक्रवार देर रात आए रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम 157 लोगों की मौत हो गई और 141 घायल हो गए।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार नेपाल में शुक्रवार रात 11 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के तेज महसूस किए गए और इसके बाद भी एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए। जिसका केंद्र जजरकोट जिला था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने सुरक्षा निकायों को तत्काल बचाव और राहत के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने तीनों सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत बचाव और राहत कार्यों में शामिल होने का निर्देश दिया है और आपदा पर दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय से X पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार रात आए विनाशकारी भूकंप में जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है और तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी तीन सुरक्षा निकायों को तैनात किया है।’’ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमालयी देश में आपदा के कारण हुई जानमाल की हानि और क्षति पर दुख व्यक्त किया।
इससे पहले 22 अक्टूबर को सुबह सात बजकर 39 मिनट पर काठमांडू घाटी और आसपास के जिलों में भूकंप के तेज झटके लगे थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 तीव्रता मापी गयी थी, लेकिन क्षति या हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं थी। आपदा के बाद के आकलन (PDNA) रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल दुनिया का 11वां सबसे अधिक भूकंप-प्रवण देश है।