Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Nepal के PM Pushpa Kamal Dahal अपने पहले विदेशी दौरे के तहत अगले महीने आ सकते हैं India

काठमांडूः नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘‘प्रचंड’’ के अगले महीने आधिकारिक यात्रा पर भारत आने की संभावना है। मीडिया की एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। पिछले साल दिसंबर में तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद ‘‘प्रचंड’’ का यह पहला विदेशी दौरा होगा। हालांकि, उनकी भारत यात्रा की आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। वह भारतीय नेताओं के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के अलावा व्यापार, ऊर्जा, कृषि, संस्कृति और वायु सेवा जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री ‘‘प्रचंड’’ के करीबी सूत्रों ने कहा कि निकट भविष्य में उनकी भारत यात्रा पर विचार किया जा रहा है और प्रधानमंत्री को प्रतिनिधि सभा से विश्वास मत मिलने के बाद इसकी तारीख तय की जाएगी। इससे पहले नेपाली प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि पद संभालने के बाद वह अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आएंगे। प्रधानमंत्री 20 मार्च को संसद में विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।

Exit mobile version