Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Nepal के राष्ट्रपति Ram Chandra Poudel की तबीयत बिगड़ी, उपचार के लिए आज पहुंचेंगे Delhi AIIMS

काठमांडूः नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल बुधवार को उपचार के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति पौडेल (78) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक महीने के भीतर दूसरी बार मंगलवार को यहां के एक अस्पताल (टीयू टीचिंग अस्पताल) में भर्ती कराया गया था।

राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार किरन पोखरेल ने बताया कि पौडेल नई दिल्ली स्थित एम्स में उपचार कराएंगे। खबराें के मुताबिक, पौडेल को बुधवार सुबह एयर एम्बुलेंस के जरिये भारत ले जाया जाएगा। मंगलवार को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल, उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री पूर्ण बहादुर खड़का सहित अन्य नेताओं ने पौडेल का हालचाल जाना था। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति पौडेल ने पेट में दर्द की शिकायत की थी।

Exit mobile version