Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Musk के सैल्यूट का Netanyahu ने किया बचाव, बोले – उन्हें बदनाम किया जा रहा

यरुशलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सलामी विवाद को लेकर टेस्ला के मालिक एलन मस्क का बचाव किया है। नेतन्याहू के मुताबिक टेक दिग्गज को ‘ बदनाम‘ किया जा रहा है।

नेतन्याहू ने गुरुवार को मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट एक्स पोस्ट में कहा, ‘एलन इजरायल के बहुत अच्छे दोस्त हैं।‘ मस्क को ट्रंप ने अमेरिकी सरकार के खर्च में कटौती करने का काम सौंपा है।

टेक दिग्गज का पक्ष लेते हुए नेतन्याहू ने कहा कि ‘ मस्क ने नरसंहार करने वाले आतंकवादियों और एकमात्र यहूदी राज्य को खत्म करने की कोशिश करने वाले शासनों के खिलाफ इजरायल के खुद का बचाव करने के अधिकार का बार-बार और जोरदार तरीके से समर्थन किया है।‘

उन्होंने हमास द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को किए गए हमले के बाद मस्क की इजरायल यात्र का भी उल्लेख किया। उस यात्रा के बाद एक अलग विवाद हुआ था, जिसमें टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर यहूदी विरोधी होने का आरोप लगाया गया था।

उस समय, मस्क ने यहूदी लोगों पर ‘श्वेतों के प्रति घृणा‘ का आरोप लगाते हुए एक पोस्ट का समर्थन किया था, इसे ‘वास्तविक सच्चाई‘ कहा था। बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी। 2022 में उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यहूदी-विरोधी और नस्लवाद के अन्य रूपों को फैलाने का आरोप लगाया गया।

नवंबर 2023 की यात्र के दौरान मस्क ने नेतन्याहू के साथ हमास द्वारा हमला किए गए किबुत्ज का दौरा किया और इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें बताया कि यहूदी-विरोधी भावना का मुकाबला करने में उन्हें ‘बहुत बड़ी भूमिका निभानी है।‘

मस्क ने सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद की शपथ लेने के बाद एक रैली में जिस अंदाज में लोगों को सैल्यूट किया वो चर्चा का विषय बन गया। उनका इशारा जर्मनी और इटली में फासीवादी नेताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नाजी या रोमन सलामी से मिलता जुलता है।

नेतन्याहू ने गुरुवार को एक्स पर कहा, ‘एलन इजरायल के बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने 7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद इजरायल का दौरा किया था, जिसमें हमास के आतंकवादियों ने यहूदी लोगों के खिलाफ होलोकॉस्ट के बाद सबसे भयानक अत्याचार किया था। तब से उन्होंने बार-बार और जोरदार तरीके से इजरायल के नरसंहार करने वाले आतंकवादियों और उन शासनों के खिलाफ खुद का बचाव करने के अधिकार का समर्थन किया है, जो एकमात्र यहूदी राज्य का सफाया करना चाहते हैं।‘

मस्क ने नेतन्याहू के जवाब को ‘धन्यवाद‘ के साथ फिर से पोस्ट किया। अर्जेंटीना के स्वतंत्रतावादी-झुकाव वाले राष्ट्रपति और खुद को ‘अराजकतावादी-पूंजीवादी‘ कहने वाले जेवियर माइली भी मस्क के बचाव में आए।

गुरुवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम में माइली ने कहा कि उनके ‘प्रिय मित्र मस्क‘ को ‘एक मासूम इशारे के लिए वोकिज्म द्वारा अनुचित रूप से बदनाम किया गया था, जो केवल लोगों के प्रति उनके उत्साह और कृतज्ञता को दर्शाता है।

Exit mobile version