Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फ्रांसीसी राजनयिकों ने नई सीरियाई सरकार के साथ की बातचीत

New Syria Government : दमिश्क पहुंचे फ्रांसीसी राजनयिकों ने राजनयिक संबंधों में 12 साल के अंतराल के बाद सीरिया में नए अधिकारियों के साथ बातचीत की। फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

शांतिपूर्ण राजनीतिक परिवर्तन की आशा-
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘टीम ने अधिकारियों द्वारा नियुक्त एक प्रतिनिधि से बात की। उन्होंने कहा कि 2011 की क्रांति के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए, जिसका उसने समर्थन किया था। फ्रांस एक शांतिपूर्ण राजनीतिक परिवर्तन की आशा करता है जो सीरियाई समाज के सभी घटकों का प्रतिनिधित्व करेगा और अधिकारों का सम्मान करेगा।

सुरक्षा की गारंटी-
बयान में कहा गया, ‘‘महिलाओं सहित सभी सीरियाई, यह नागरिकों, विशेष रूप से जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की गारंटी देगा और यह राज्य संस्थानों की रक्षा करेगा और सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की गारंटी देगा।’’

ISIS और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई-
मंत्रालय ने कहा कि फ्रांस सामूहिक सुरक्षा के हितों को सुनिश्चित करने पर ध्यान देगा, जिसमें इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह (IS, या ISIS, रूस में प्रतिबंधित) और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ाई जारी रखना शामिल है और ‘‘सीरिया में अपनी प्रतिबद्धताओं को इसके आधार पर मानदंड निर्धारित करेगा।’’

UN और EU के प्रतिनिधियों से मुलाकात-
बयान में कहा गया है कि राजनयिकों ने संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

Exit mobile version