Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कोरोना वायरस के स्रोत के अनुसंधान से संबंधित न्यूज ब्रीफिंग आयोजित

चीन में कोरोना वायरस के स्रोत के अनुसंधान से संबंधित न्यूज ब्रीफिंग 8 अप्रैल को आयोजित हुई। ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ शेयरिंग ऑल इन्फ्लूएन्ज़ा डेटा प्लेटफॉर्म पर चीनी रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा अपलोड किए गए प्रारंभिक अनुसंधान डेटा के अनुसार कुछ अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने शोध का अलग परिणाम प्राप्त किया।

पेइचिंग केमिकल टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ के प्रमुख प्रोफेसर थोंग यिकांग ने कहा कि चीनी रोग नियंत्रण केंद्र ने हुआनान सीफूड मार्केट में मिले प्रारंभिक अनुसंधान डेटा अपलोड किए। विभिन्न तरीकों, सॉफ्टवेयर और मापदंडों के प्रयोग से डेटा के विश्लेषण में अलग अलग परिणाम मिल सकता है। लेकिन डेटा में डीएनए बारकोड के विश्लेषण से पता चला कि वातावरण में मिले नमूनों के मेजबान ज्यादातर मानव हैं। इससे संकेत दिया गया कि हुआनान सीफूड मार्केट के वातावरण में मिला वायरस संभवतः रोगी से प्राप्त किया गया है।

वहीं, डीएनए बारकोड के विश्लेषण से जाहिर है कि हुआनान सीफूड मार्केट के बंद होने से पहले बाजार में सुअर, भेड़, चिकन और बत्तख आदि जानवर भी मौजूद हैं। कुछ विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि इन जानवरों ने बाजार में लोगों को वायरस दिया, लेकिन अब तक मिले आंकड़ों से जाहिर है कि बाजार में जानवरों में वायरस के संक्रमण होने का कोई लक्षण नहीं है। इसलिए उक्त अंदाज़ा वैज्ञानिक नहीं है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version