Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नोमुरा ने एनपीपी से जारी पानी को ‘दूषित’ बताने को लेकर मांगी माफी

टोक्यो: जापान के कृषि मंत्री टेतसुरो नोमुरा ने शुक्रवार को देश में गंभीर प्रतिक्रिय़ा के बीच क्षतिग्रस्त फुकुशिमा परमाणु बिजली घर (एनपीपी) से निकलने वाले पानी को ‘दूषित’ बताने के लिए माफी मांगी है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ गुरुवार को एक बैठक के बाद, नोमुरा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने ‘दूषित पानी’ के आकलन पर विचारों का गहन आदान-प्रदान किया। उनकी टिप्पणी से जापान के विपक्ष में नाराजगी फैल गई।

Exit mobile version