सियोलः दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-येओल ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया युद्ध की स्थिति में अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहेगा। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने यूं के हवाले से कहा, ‘‘ युद्ध में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्तर कोरिया सभी उपलब्ध साधनों को पूरी तरह से जुटाएगा और परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार होगा। ’’
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया संयुक्त सैन्य अभ्यास उल्ची फ्रीडम शील्ड में संभावित उत्तर कोरियाई परमाणु हमले का जवाब देने के अभ्यास शामिल होंगे। यूं ने यह भी कहा कि शांति केवल ‘भारी ताकत’ से हासिल की जा सकती है। उन्होंने उत्तर कोरिया द्वारा ‘पूर्वव्यापी परमाणु हमलों और आक्रामक युद्ध की तैयारियों की बात’ करने वाले किसी भी ‘उकसावे’ को ‘तुरंत और भारी रूप से दंडित’ करने का वादा किया। दक्षिण कोरिया में सोमवार को उल्ची में फ्रीडम शील्ड अभ्यास शुरू हुआ और 31 अगस्त तक चलेगा।