Northeast China embarks: नौवां एशियाई शीतकालीन खेल समारोह उत्तर पूर्वी चीन के हार्बिन शहर में जारी है । 7 फरवरी को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के लिए आयोजित स्वागत भोज में भाषण देते हुए कहा कि हार्बिन चीन का मशहूर बर्फ का शहर है और चीनी आधुनिक शीतकालीन खेल का उद्गम स्थल है ।हार्बिन आकर हमें सचमुच महसूस हुआ कि बर्फ से ढकी भूमि अनमोल संपत्ति भी है ।बर्फ संस्कृति और बर्फ अर्थव्यवस्था हार्बिन के गुणवत्ता पूर्ण विकास का नया इंजन और खुलेपन का माध्यम बन रहा है ।
हार्बिन हेलोंगच्यांग प्रांत की राजधानी है, जो नये चीन में सबसे पहले मुक्ति हासिल करने वाला बड़ा शहर है ।अध्यक्ष माओ ने वर्ष 1950 में हार्बिन के निरीक्षण में उसे गणराज्य का बड़ा बेटा पुकारा था । हेलोंगच्यांग और उसके निकट चिलिन प्रांत ,ल्याओनिंग प्रांत और भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश को चीन का उत्तर पूर्वी क्षेत्र कहा जाता है ।यहां नये चीन के उद्योग का आश्रम स्थान है ,जिस ने नये चीन के विकास में एक शानदार अध्याय जोड़ा था ।लेकिन सुधार व खुलेपन के बाद उत्तर पूर्वी क्षेत्र पुराने औद्योगिक केंद्र के रूप में देश में पीछे रह गया।
वर्ष 2012 से शी चिनफिंग दस से अधिक बार उत्तर पूर्वी क्षेत्र गए ।उन्होंने तीन बार इस क्षेत्र के पुनरुत्थान पर विशेष बैठक बुलायी ।खास बात यह है कि सितंबर 2023 में शी चिनफिंग ने हेलोंगच्यांग के निरीक्षण में पहली बार नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्ति का विचार पेश किया ।उन्होंने नये वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी संसाधन एकत्र कर नये व भावी व्यवसाय के विकास पर बल दिया ।
इधर के कुछ सालों में उत्तर पूर्वी के चौतरफा पुनरुत्थान की रणनीति के मार्गदर्शन में उत्तर पूर्वी चीन सक्रियता से परंपरागत विनिर्माण उद्योग का उन्नयन कर नये व्यवसाय तैयार करने में जुटे हुए हैं और सिलसिलेवार उपलब्धियां हासिल की गयीं ।
उल्लेखनीय बात है कि उत्तर पूर्वी चीन चीन का सबसे बड़ा वाणिज्यिक अनाज केंद्र है और उसका अनुपात देश का एक तिहाई है ,जो चीन की अनाज सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । इधर के कुछ सालों में उत्तर पूर्वी क्षेत्र ने कृषि उत्पादन के तरीके का सृजन कर आधुनिक कृषि निर्माण में बड़ा कदम उठाया है ।
अवश्य बर्फ संसाधन उत्तर पूर्वी चीन की मूल्यवान संपत्ति है ।महज 1 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024 तक हार्बिन हवाई अड्डे में यात्रियों की संख्या 14 लाख 25 हजार दर्ज हुई ,जो पिछले साल की समान अवधि से 13.9 प्रतिशत बढ़ी और उनमें से अधिकांश पर्यटक थे ।
सृजन संचालित उत्तर पूर्वी चीन अपने विशिष्ट आकर्षण से पूरे विश्व की नजर खींच रहा है ,जो चीन की जीवंत आर्थिक व सामाजिक शक्ति को प्रतिबिंबित कर रहा है ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)