Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब वसंत त्योहार सिर्फ चीन का ही नहीं बल्कि विश्व का भी है

वसंत त्योहार चीन का सबसे पुराना और सबसे महत्वपूर्ण पारंपरिक त्योहार है । इस के अलावा दक्षिण कोरिया ,वियतनाम ,सिंगापुर समेत लगभग 20 देशों व क्षेत्रों में वसंत त्योहार कानूनी छुट्टियां हैं ।पिछले साल वसंत त्योहार की छुट्टियों को संयुक्त राष्ट्र की छुट्टियों में भी शामिल किया गया ।78वीं यूएन महासभा के अध्यक्ष फ्रांसिसी ने बताया कि इसका मतलब है,

कि चीन यूएन व्यवस्था और बहुपक्षवाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह ज़ाहिर भी है कि चीनी जनता विश्व के साथ उन की संस्कृति साझा करना चाहती है । वर्तमान में न्यूयार्क से पेरिस तक ,हॉलैंड से मैक्सिको तक ,विश्व की 20 प्रतिशत आबादी विभिन्न तरीकों से चीनी परंपरागत नये साल को धूमधाम से मना रही है।

ड्रैगन व लाइन डांस ,डंपलिंग तैयार करना ,मंदिर मेला ,वसंत त्योहार के दोहे लिखने जैसे रंगबिरंगी गतिविधियां लगभग 200 देशों व क्षेत्रों में नजर आ रही हैं। विश्व चीनी वसंत त्योहार को स्वीकार कर रहा है ,जबकि चीन वसंत की खुशियां विश्व के साथ साझा कर रहा है ।वसंत त्योहार सीमा पार कर विश्व को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण शक्ति बन गया है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version