चीनी नेशनल पीपल्स कांग्रेस की वैदेशिक मामला समिति ने 16 फरवरी को अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सदन द्वारा तथाकथित अमेरिकी भूमि पर चीन के गुब्बारे के प्रयोग संबंधी प्रस्ताव पारित करने पर बयान जारी किया। इस बयान में अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सदन ने हाल ही में गुब्बारे के सवाल पर जो प्रस्ताव पारित किया ,उसने जानबूझकर तथाकथित चीनी खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और यह एकदम बदनियत राजनीतिक चाल है ।चीनी नेशनल पीपल्स कांग्रेस इसकी जबरदस्त निंदा करती है और इसका डटकर विरोध करती है।
बयान में कहा गया कि पारस्परिक सम्मान और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व ,सहयोग व समान जीत वाले चीन-अमेरिका संबंधों की स्थापना दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के मूल हित में हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आम प्रतीक्षा में भी। हम अमेरिकी कांग्रेस से तथ्यों ,अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मापदंड का सम्मान कर जल्द ही चीन पर कलंक लगाने की गलत कार्रवाई रोकने का अनुरोध करते हैं।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)