Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस जनवरी के अंत में चीन की मुख्य भूमि के शेयर बाजारों में पंजीकृत कंपनियों की संख्या 5404 तक पहुंची

Number of Companies Registered

Number of Companies Registered : चीनी लिस्टेड कंपनी संघ द्वारा बुधवार को जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार 31 जनवरी तक चीन की मुख्य भूमि के शेयर बाजारों में पंजीकृत कंपनियों की संख्या 5404 है। शांगहाई, शनचेन और पेइचिंग स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों की संख्या अलग-अलग तौर पर 2283,2858 और 263 है।

मुख्य भूमि के शेयर बाजारों में स्टेट नियंत्रित कंपनियों और गैर स्टेट नियंत्रित कंपनियों का अनुपात अलग-अलग तौर पर 27 प्रतिशत और 73 प्रतिशत है। विनिर्माण उद्योग, सूचना ट्रांसमिशन, सोफ्टवेयर तथा सूचना तकनीक सेवा उद्योग, होलसेल और खुदरा बिक्री उद्योग की कंपनियों की संख्या शीर्ष तीन स्थान पर है। क्षेत्रों की दृष्टि से देखा जाए तो क्वांगतुंग, चच्यांग और च्यांगसु प्रांतों की कंपनियों की संख्या अलग-अलग तौर पर 877 ,718 और 619 है, जिनकी कुल संख्या लिस्टेड कंपनियों का 42.45 प्रतिशत है।

इस जनवरी में मुख्य भूमि के शेयर बाजारों में कुल 12 कंपनियों का आईपीओ हुआ, जिन्होंने 7 अरब 12 करोड़ 10 लाख युवान की पूंजी जुटायी। इस जनवरी के अंत तक मुख्य भूमि के शेयर बाजारों में लिस्टेड कंपनियों का कुल मूल्य 839 खरब युवान है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Exit mobile version