Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

न्यूयार्क शहर के दो अस्पतालों की नर्सों ने हड़ताल की समाप्त, वेतन में होगी वृद्धि

न्यूयार्क: अमेरिका में न्यूयार्क शहर के दो अस्पतालों की हजारों आंदोलनकारी नर्स ने एक अस्थायी अनुबंध समझौता होने के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि ‘न्यूयार्क स्टेट नर्सेज एसोसिएशन’ के बैनर तले नर्स सोमवार तड़के हड़ताल पर चली गई थीं। उससे पहले मैनहट्टन में माउंट सिनाई अस्पताल और ब्रोंक्स में मोंटेफोर मेडिकल सेंटर में प्रबंधन के साथ वार्ता में प्रगति नहीं हुई। प्रत्येक अस्पताल में 1,000 से अधिक बिस्तर और 3,500 या अधिक नर्स हैं।

इन नर्स ने बृहस्पतिवार सुबह दोनों अस्पतालों में काम पर लौटना शुरू किया। न्यूयार्क की गवर्नर कैथी होचुल ने माउंट सिनाई में काम पर लौटने वाली इन नर्स का अभिवादन किया। होचुल ने कहा कि तीन साल के एक नये अनुंबध के तहत इन नर्स के वेतन में 19 प्रतिशत की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्हें बेहतर लाभ, उच्च शिक्षा वाले लोगों के लिए अधिक वेतन और एक कामकाजी माहौल मिलेगा जिससे मरीजों की समुचित देखभाल की जा सके।

इन नर्स का कहना है कि उन्हें ड्यूटी के घंटों के अलावा अतिरिक्त समय तक काम करना पड़ता है और कई बार वे भोजनावकाश भी नहीं ले पाती हैं। माउंट सिनाई अस्पताल ने एक बयान में कहा कि एक अस्थायी समझौते पर पहुंचकर खुशी हुई और हड़ताल समाप्त हो गई है। मोंटेफोर अस्पताल ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि इस हड़ताल से सभी लोग प्रभावित हुए। हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं कि यूनियन के साथ समझौते के जरिये नर्स को बेहतर वेतन और काम का अच्छा माहौल मिल सके।’’

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version