Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हाएनान में 1 खरब 50 अरब युवान पहुंची ऑफशोर ड्यूटी- फ्री शॉपिंग की रकम

13 अप्रैल को दक्षिण चीन के हाए नान प्रांत में चीनी विशेषता वाले मुक्त व्यापार बंदरगाह के निर्माण की पांचवीं वर्षगांठ है ।उच्च स्तरीय खुलेपन के एक अहम कदम के नाते पाँच साल में हाए नान के मुक्त व्यापार बंदरगाह के निर्माण में दिन दोगुनी रात चौगुनी प्रगति प्राप्त हुई है । पाँच साल में ऑफशोर -फ्रीशॉपिंग उद्योग निरंतर बढ़ता रहता है ,जो मुक्त व्यापार बंदरगाह का एक मुख्य ब्रैंड बन चुका है । 11 अप्रैल तक हाए नान प्रांत में ऑफशोर ड्यूटी-फ्रीशॉपिंग की कुल रकम  लगभग 1 खरब 50 अरब युवान हो गयी  , जबकि ग्राहकों की संख्या 2 करोड़ 35 लाख से अधिक है ।

सान्या शहर में स्थित अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी-फ्री शॉपिंग मॉल में 750 से अधिक मशहूर अंतरराष्ट्रीय ब्रैंड्स के माल और 45 वर्गों की ड्यूटी-फ्री वस्तुएं उपलब्ध है ,जो विश्व में सब से बड़ा ड्यूटी-फ्री शॉपिंग मॉल है। पिछले साल हाएनान के वस्तु व्यापार और सेवा व्यापार की औसत सालाना वृद्धि दर अलग अलग तौर पर 23.4 प्रतिशत और 17.7 प्रतिशत दर्ज हुई ।वर्ष 2022 में मुक्त व्यापार बंदरगाह के 13 मुख्य जोन में कारोबार आय 18 खरब युवान से अधिक हो गयी।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version