Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाकिस्तान में 19 करोड़ की लागत से 900 वर्ष पुराने मंदिर परिसर में आवासीय भवन का उद्घाटन 

Old Temple in Pakistan : पाकिस्तान सरकार ने पंजाब प्रांत के कटास राज मंदिर के बगल में हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए निर्मित एक आवासीय परिसर का उद्घाटन किया और मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 6,000 पौधे लगाए।
इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के अनुसार, कटास राज मंदिर के बगल में 36 कमरों वाला आवासीय भवन 19 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की लागत से बनाया गया है।
इस्लामाबाद से लगभग 110 किलोमीटर दक्षिण में कटास गांव में स्थित 900 वर्ष पुराना मंदिर परिसर पंजाब प्रांत के पोठोहार पठार क्षेत्र में स्थित है।
इस मंदिर परिसर को किला कटास के नाम से भी जाना जाता है और यहां कई हिंदू मंदिर हैं जो पैदल पथ से एक-दूसरे से जुड़े हैं। मंदिर परिसर के चारों ओर कटास तालाब है।
Exit mobile version