इंटरनेशनल डेस्क: किसी बड़ी दुर्घटना या हादसे पर आरोपी शख्स को भरपाई करने को कहा जाता है लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि कॉफी (coffee) गिरना भी एक बड़ी गलती में शुमार है और इसके लिए भारी भरकम जुर्माना लगेगा। डोनट और कॉफी ब्रांड डंकिन (Donut and coffee brand Dunkin) के एक आउटलेट मालिक के लिए कॉफी गिरना एक बड़ी गलती साबित हुई है।
क्या है पूरा मामला
साल 2021 में जॉर्जिया की एक महिला को डोनट और कॉफी ब्रांड डंकिन रेस्टोरेंट में कॉफी सर्व करते हुए वेटर के हाथ से कप गिर गया और गर्म कॉफी उसके ऊपर गिर गई। उस समय किसी ने भी नहीं सोचा था कि कॉफी गिरना उस रेस्टोरेंट को भारी पड़ेगा। दरअसल गर्म कॉफी गिरने से महिला बुरी तरह झुलस गई और मामला कोर्ट में पहुंचा। यहां लॉ फर्म मॉर्गन एंड मॉर्गन के Benjamin Welch (बेंजामिन वेच) ने कहा कि 70 साल की महिला इससे इतनी घायल हो गई कि उसे दोबारा चलना सीखना पड़ा है और उसे रोजमर्रा के काम में भी परेशानी आई।
बेंजामिन ने कहा कि महिला के घाव इतने दर्दनाक थे कि वे कई सप्ताह तक अस्पताल की बर्न यूनिट में रही और उनकी पूरी जिंदगी बदल गई, चलने में उन्हें आज भी दर्द होता है, वह धूप में नहीं जा सकती। कर्मचारी ने जब महिला को कॉफी दी तो उसे बाद में याद आया कि कॉफी कप का ढक्कन खुला था, जिससे कॉफी उस पर गिर गई, उसकी जांघें, कमर और पेट सेकंड और थर्ड डिग्री तक जल गए।
1 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए
वेल्च ने कहा कि महिला की चोटों के कारण मेडिकल बिल में 200,000 डॉलर (1.66 करोड़ रुपए) से अधिक खर्च हुए हैं। मुकद्दमे में कहा गया कि अगर कर्मचारी ने कॉफी कप पर ढक्कन ठीक से लगाया होता तो दुर्घटना नहीं होती। डंकिन लोकेशन का संचालन करने वाली फ्रेंचाइजी, गोल्डन डोनट्स, LLC, महिला को उसकी चोटों के लिए मुआवजा देने के लिए 3 मिलियन डॉलर (24.95 करोड़ रुपए) के समझौते पर सहमत हुई।