विज्ञापन

उत्तरी इसराइल में मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत, 2 अन्य घायल

इसराइल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के समीप एक बाग

यरुशलम: इसराइल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के समीप एक बाग में लेबनान के हिजबुल्ला आतंकवादियों की ओर से दागी गई टैंक रोधी मिसाइल की चपेट में आने से सोमवार को केरल में कोल्लम के रहने वाले निबिन मैक्सवेल (30) की मौत हो गई और बुश जोसेफ जॉर्ज (31) और पॉल मेल्विन (28) घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिसाइल सोमवार सुबह करीब 11 बजे उत्तरी इसराइल के गलीली क्षेत्र में मार्गलियॉट (सामूहिक कृषक समुदाय) के एक बाग में गिरी थी।

Latest News