Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पहले 11 महीनों में बड़े चीनी उद्यमों की परिचालन आय में 6.7 फीसदी की वृद्धि

   चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 27 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के पहले 11 महीनों में बड़े चीनी उद्यमों की परिचालन आय में 6.7 फीसदी की वृद्धि हुई, उद्यमों की समग्र बिक्री में स्थिर वृद्धि बनी रही है और मुनाफा पिछले वर्ष की समान अवधि से 3.6 प्रतिशत गिर गया।

   चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के औद्योगिक प्रभाग के वरिष्ठ सांख्यिकीविद ज्वू होंग ने कहा कि इस वर्ष के पहले 11 महीनों में महामारी के पलटाव और अपर्याप्त मांग जैसे कारकों के प्रभाव, औद्योगिक उद्यमों के मुनाफे में गिरावट जनवरी से अक्टूबर तक की अवधि की तुलना में 0.6 प्रतिशत बढ़ी। व्यक्तिगत उद्योगों और कुछ प्रमुख उद्यमों में औद्योगिक उद्यमों के लाभ में गिरावट पर अधिक प्रभाव पड़ा है। उनमें से लोहा और इस्पात और पेट्रोलियम प्रसंस्करण उद्योगों के मुनाफे में काफी गिरावट आई है।  आंकड़ों के अनुसार, उपकरण निर्माण उद्योग के मुनाफे में सुधार जारी रहा और औद्योगिक उद्यमों की लाभ संरचना में सुधार जारी रहा है। बुनियादी उपभोक्ता सामान उद्योग के मुनाफे में वृद्धि हो रही है और खनन उद्योग और बिजली और जल उद्योगों के मुनाफे में अपेक्षाकृत उच्च विकास दर बनी रही है। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version