Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

3100 से ज्यादा बुटीक ब्रांड चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो में लेंगे हिस्सा

वर्ष 2023 तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो 10 से 15 अप्रैल तक दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत में आयोजित होगा, जिसकी थीम है “खुले अवसरों को साझा करें, एक साथ बेहतर जीवन बनाएं”। मौजूदा एक्सपो का कुल प्रदर्शनी क्षेत्रफल 1.2 लाख वर्ग मीटर तक पहुंच जाएगा, जो पिछले वाले की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। एक्सपो के दौरान 65 देशों और क्षेत्रों के कुल 3,100 से अधिक उपभोक्ता बुटीक ब्रांड प्रदर्शनी में भाग लेंगे।

इटली तीसरे उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो का अतिथि देश होगा। फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, जापान व  दक्षिण कोरिया आदि देश और आरसीईपी सदस्य देश प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए सक्रिय रूप से उच्च गुणवत्ता वाली उपभोक्ता कंपनियों और उत्पादों का आयोजन करते हैं। उनमें से इटली, स्पेन और पोलैंड पहली बार प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रतिनिधिमंडलों का आयोजन करेंगे।

बताया गया है कि मौजूदा उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो में विभिन्न प्रदर्शक और ब्रांड सौंदर्य, फैशन घड़ियां, खाद्य पदार्थ, शराब, गहने, हीरे आदि कई श्रेणियों की वस्तुएं लेकर भाग लेंगे, उनमें से अधिकतर पहली बार लॉन्च किए जाएंगे या चीन में पहली बार प्रदर्शित होंगे। एक्सपो से हाईनान प्रांत को वैश्विक उपभोक्ता फैशन प्रदर्शनी के लिए अग्रणी स्थान बनाने में मदद मिलेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version