इस्लामाबादः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक डैम में नाव पलट जाने से दस बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी हैं। जिला उपायुक्त फुरकान अशरफ ने बताया कि कोहाट के टांडा डैम में 25 बच्चों को लेकर जा रही नाव रविवार सुबह पलट गई और गोताखोरों ने उनमें से 16 को बचा लिया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अशरफ ने कहा कि डैम से नौ अन्य शव बरामद किए गए, जबकि एक बच्चे ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। एक बचाव संगठन ईधी फाउंडेशन के सूत्रों ने बात करते हुए कहा कि बच्चे एक मदरसे के छात्र थे जो घूमने फिरने के मकसद से डैम पर गए थे।