Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pakistan Elections : धांधली के विरोध में Rawalpindi डिवीजन के कमिश्नर ने दिया इस्तीफा

रावलपिंडीः पाकिस्तान में रावलपिंडी डिवीजन के कमिश्नर लियाकत अली चट्टा ने शनिवार को चुनाव में धांधली के विरोध में पद से इस्तीफा दे दिया। लियाकत अली ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने स्वीकार किया कि रावलपिंडी डिवीजन में धांधली हुई और इसकी जिम्मेदारी ली। रिपोर्ट के अनुसार, लियाकत अली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने दावा किया, कि ‘हम हारे हुए लोगों को 50,000 वोटों के अंतर से विजेताओं में बदल देते हैं। मैंने रावलपिंडी डिवीजन के लोगों के साथ अन्याय किया।‘

उन्होंने कहा, कि ’मैं अपने डिवीजन के रिटर्निंग अधिकारियों से माफी मांगता हूं। उनके अधीनस्थ इस बात को लेकर रो रहे थे कि उन्हें क्या करने का निर्देश दिया गया था।’ लियाकत अली ने दावा किया कि आज भी चुनाव कर्मचारी मतपत्रों पर फर्जी मोहर लगा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, ‘हमने देश के साथ अन्याय किया, मुझे रावलपिंडी के कचहरी चौक पर फांसी दी जानी चाहिए।‘ अधिकारी ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया और विदेशी पाकिस्तानियों के दबाव में थे। उन्होंने आज सुबह आत्महत्या का भी प्रयास किया।

Exit mobile version