विज्ञापन

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में मदरसा सह मस्जिद में हुआ विस्फोट: वरिष्ठ मौलवी की मौत, 3 घायल

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मदरसा सह मस्जिद में शनिवार को हुए विस्फोट में एक मौलवी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे से 24 घंटे से भी कम समय पहले प्रांत में ही एक अन्य मस्जिद.

- विज्ञापन -

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मदरसा सह मस्जिद में शनिवार को हुए विस्फोट में एक मौलवी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे से 24 घंटे से भी कम समय पहले प्रांत में ही एक अन्य मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान बम विस्फोट हुआ था।

अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-इस्लाम के संस्थापक बारा के स्थानीय मौलवी मुफ्ती मुनीर शाकिर घायल हो गए थे, उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि पेशावर जिले के उमरुर बाला गांव में एक मदरसे में विस्फोट हुआ था।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक इकाई और आतंकवाद निरोधक विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और साक्षय़ एकत्र किए जा रहे हैं।

लेडी रीडिंग अस्पताल (एलआरएच) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मुफ्ती शाकिर को गंभीर हालत में एलआरएच लाया गया था और उनकी मृत्यु हो गई।’’ खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इस हमले की निंदा की और पुलिस अधिकारियों से घटना पर रिपोर्ट मांगी। उन्होंने इस हमले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए आवशय़क कदम उठाने का निर्देश दिया है।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य सलाहकार एहतेशाम अली ने मुफ्ती मुनीर शाकिर के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुफ़्ती मुनीर शाकिर की शहादत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया..’’ मुफ्ती शाकिर द्वारा दिसंबर 2004 में स्थापित उग्रवादी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम पर साल 2008 में प्रतिबंध लगा दिया गया था।

दक्षिण वजीरिस्तान में मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में शुक्रवार को हुए ‘संर्विधत विस्फोटक उपकरण’ (आईईडी) में विस्फोट होने से जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम सहित अन्य लोग घायल हो गए।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खासकर शुक्रवार की मस्जिदों में नमाज के दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। इलाके में मस्जिदों को पहले भी निशाना बनाया जाता रहा है।

इस बीच, पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को बताया था कि बलूचिस्तान में एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के विद्रोहियों द्वारा मारे गए 26 बंधकों में से 18 सेना और अर्धसैनिक बल के कर्मी थे।

Latest News