इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में होने जा रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है। साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने गुरुवार को कहा कि बैठक में भाग लेने के लिए एससीओ देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है।उन्होंने कहा “ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है। कुछ देशों ने पहले ही बैठक में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।”