Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाकिस्तान शर्मसार, कानून- व्यवस्था के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे खराब देश

इस्लामाबाद: द वल्र्ड जस्टिस प्रोजैक्ट (डब्ल्यूजेपी) के रूल ऑफ लॉ इंडैक्स 2024 ने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनाए रखने के मामले में पाकिस्तान को 142 देशों में दुनिया का तीसरा सबसे खराब देश बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑर्डर एंड सिक्योरिटी के मामले में पाकिस्तान 140वें स्थान पर था, उससे नीचे बस माली (141) और नाइजीरिया (142) ही थे। पाकिस्तान को एक ऐसे देश के रूप में जाना जाता है जहां सैन्य शक्ति सबसे ऊपर है। इसकी वजह से लोगों के अधिकार और कानून के शासन की स्थिति कमजोर होती है। खासकर सिविल और क्रिमिनल जस्टिस के क्षेत्रों में।

डब्ल्यूजेपी इंडैक्स ने कुल 142 देशों में से पाकिस्तान की ग्लोबल रेंकिंग 129 पर आंकी है। डब्ल्यूजेपी रिपोर्ट में किसी देश में कानून के शासन के प्रदर्शन को निर्धारित करने के लिए सरकारी शक्तियों पर प्रतिबंध, भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति, खुली सरकार, मौलिक अधिकार, ऑर्डर एंड सिक्योरिटी, रैगुलेटरी एनफोर्समैंट, सिविल जस्टिस और क्रिमिनल जस्टिस जैसे मुद्दों को ध्यान में रखा जाता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आपराधिक न्याय के क्षेत्र में पाकिस्तान की वैश्विक रैंकिंग 142 देशों में से 98 है।

नागरिक न्याय के प्रावधान के क्षेत्र में, पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर 142 देशों में से 128वें स्थान पर है। वहीं रैगुलेटरी एनफोर्समैंट के क्षेत्र में, पाकिस्तान की वैश्विक रैंकिंग 127 पर बनी हुई है। पाकिस्तान को मौलिक अधिकारों के क्षेत्र में 125वां स्थान और भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति के मामले में 124वां स्थान मिला है। वल्र्ड जस्टिस प्रोजैक्ट एक स्वतंत्र, बहु-विषयक संगठन है जो ज्ञान सृजन, जागरूकता निर्माण और दुनियाभर में कानून के शासन को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहा है।

Exit mobile version