Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाकिस्तान की एंटी-नार्कोटिक्स फोर्स का बड़ा ऑपरेशन, 260 किलो से अधिक ड्रग्स जब्त

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एंटी-नार्कोटिक्स फोर्स (एएनएफ) ने देशभर में कई एंटी स्मगलिंग अभियान चलाए। इस दौरान 260 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स बरामद किए गए। एएनएफ के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कर्मियों ने पिछले 4 दिनों के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान काले बाजार में लगभग 24.4 मिलियन पाकिस्तानी रुपए (लगभग 288,537 अमरीकी डॉलर) मूल्य के ड्रग्स जब्त किए हैं। एएनएफ ने अभियान के दौरान 14 संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद इन्हें जांच सेल में भेज दिया जब्त किए ड्रग्स में 247.3 किलोग्राम हशीश, 5.049 किलोग्राम हैरोइन, 10 किलोग्राम आइस (क्रिस्टल मेथ) और 83 ग्राम वीड शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी प्रांतीय राजधानी क्वेटा में कुचलक रोड और सरयाब रोड पर एएनएफ के अभियान में 30 किलोग्राम हशीश बरामद हुई और 6 संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई।

Exit mobile version