Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘पाकिस्तान की विश्वसनीयता उसके विदेशी मुद्रा भंडार से भी तेजी से घट रही है’

पणजी: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी को पाकिस्तान के आतंकवाद के उद्योग का प्रवक्ता करार दिया और कहा कि पाकिस्तान की विश्वसनीयता उसके विदेशी मुद्रा भंडार से भी तेजी से कम हो रही है।गोवा में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) विदेश मंत्रिपरिषद की बैठक के समापन के बाद बैठक के बारे में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने ये बात कही। पाकिस्तानी विदेश मंत्री के एससीओ बैठक में दिये गये वक्तव्य और अन्यत्र दिये गये बयानों काे लेकर पूछे गये सवालों पर विदेश मंत्री ने तीखी टिप्पणियां की।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद का उद्योग पाकिस्तान का मुख्य आधार है और श्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी इस उद्योग के प्रवक्ता बन गये हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत के जम्मू कश्मीर, चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे, आतंकवाद, अनुच्छेद 370, जी-20 की बैठक के श्रीनगर में आयोजन आदि का मुद्दा उठाया था। आज ही जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक मुठभेड़ के बाद पांच भारतीय सैनिकों के मारे जाने की भी खबर आयी।

Exit mobile version