Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला लोकसेवक पंजाब में सहायक आयुक्त के तौर पर नियुक्त

लाहौर: पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला लोकसेवक कही जाने वाली एक डॉक्टर को वर्तमान में पंजाब प्रांत के हसनअब्दाल शहर में सहायक आयुक्त और प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया है जो शहर के इतिहास में पहली बार हुआ है। मीडिया में सोमवार को आई खबरों से यह जानकारी मिली।

डॉक्टर सना रामचंद गुलवानी (27) सेंट्रल सुपीरियर र्सिवसेज (सीएसएस) परीक्षा 2020 पास करने के बाद पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) में शामिल हुईं।‘डॉन’ अखबार ने बताया कि उन्होंने अटक जिले के हसनअब्दाल शहर के सहायक आयुक्त और प्रशासक के रूप में पदभार ग्रहण किया।‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने कहा कि गुलवानी ने अपने पहले प्रयास में परीक्षा पास की और हिन्दू समुदाय के कई कार्यकर्ताओं के अनुसार विभाजन के बाद से परीक्षा पास करने वाली समुदाय की वह पहली पाकिस्तानी महिला हैं।

खबर में कहा गया कि सिंध प्रांत के शिकारपुर शहर में पली-बढ़ीं गुलवानी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने से पहले अपने माता-पिता की इच्छा पर डॉक्टर बनीं। गुलवानी ने अपनी परीक्षा पास करने के बाद कहा था, ‘‘मुझे नहीं पता कि मैं पहली हूं, लेकिन (मैंने) अपने समुदाय से किसी (महिला) के परीक्षा में शामिल होने के बारे में कभी नहीं सुना।

Exit mobile version