Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Breaking : Pakistan के पूर्व PM Imran Khan इस्लामाबाद High Court के बाहर हुए अरेस्ट

इस्लामाबादः पाकिस्तान रेंजर्स की एक टीम ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष को अदालत कक्ष से हिरासत में ले लिया गया, जहां वह अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में जमानत लेने गए थे। पूर्व प्रधानमंत्री को कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा एक काले रंग की गाड़ी में ले जाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने इसकी पुष्टि की, जबकि पार्टी के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि अदालत पर ‘रेंजर्स का कब्जा’ है और वकीलों को ‘टॉर्चर किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा, कि ‘इमरान खान की कार को घेर लिया गया है।’’ पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स द्वारा खान को अदालत के अंदर से ‘अपहरण’ किया गया था, यह कहते हुए कि पार्टी ने देश में विरोध प्रदर्शन के लिए तत्काल आह्वान किया था। पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा कि वह अदालत के बाहर ‘बुरी तरह से घायल’ थे।

इस बीच, यह कहते हुए कि पुलिस ने खान की कार को घेर लिया था इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी शहर में धारा 144 लागू कर दी गई थी और यह भी पुष्टि की कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री की नजरबंदी कई असफल प्रयासों के बाद हुई, जिसमें लाहौर में उनके जमां पार्क निवास पर पुलिस का छापा भी शामिल है, जिससे वे सफलतापूर्वक बचने में सफल रहे।

Exit mobile version