विज्ञापन

सिलिकॉन वैली में हिंदू और सिख समुदाय के लोगों ने वीर साहिबजादे बलिदान दिवस मनाया

वाशिंगटन: अमरीका की सिलिकॉन वैली में सिख और हिंदू समुदाय के लोगों ने ‘वीर साहिबजादे बलिदान दिवस’ मनाया, जो सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह के चार बेटों की शहादत की याद में मनाया जाता है। यह स्मरणोत्सव 26 दिसंबर को कैलिफोíनया के ग्रेटर सैक्रामेंटो के जैन सैंटर में मनाया गया। इसकी शुरुआत.

वाशिंगटन: अमरीका की सिलिकॉन वैली में सिख और हिंदू समुदाय के लोगों ने ‘वीर साहिबजादे बलिदान दिवस’ मनाया, जो सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह के चार बेटों की शहादत की याद में मनाया जाता है। यह स्मरणोत्सव 26 दिसंबर को कैलिफोíनया के ग्रेटर सैक्रामेंटो के जैन सैंटर में मनाया गया। इसकी शुरुआत अरदास से हुई, जिसके बाद बच्चों ने अपनी साझा सांस्कृतिक और धाíमक विरासत का जश्न मनाते हुए मंच पर प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं। एल्क ग्रोव के मेयर बॉबी सिंह एलन ने कहा, ‘यह हमारे समुदायों के लिए एक-दूसरे से सीखने का सार्थक अवसर हैं। मैं एकता, विश्वास और भाईचारे को बढ़ावा देने वाले निरंतर सहयोग की आशा करता हूं।’ गुरु गोव्ंिाद सिंह के दो छोटे बेटों- जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने 18वीं सदी में अपने धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान दिया था जबकि बड़े बेटों अजीत सिंह और जुझार सिंह ने चमकौर साहिब में मुगल सेना के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी।

Latest News