Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Brazil में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 10 लाेगाें की हुई मौत, 17 घायल

Plane Crashes in Brazil

Plane Crashes in Brazil

Plane Crashes in Brazil : ब्राजील के दक्षिणी शहर ग्रामाडो के शहरी केंद्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 17 से अधिक लोग घायल हो गए। सीएनएन ने नेशनल सिविल डिफेंस के सूत्रों के हवाले से सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना रविवार सुबह विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हुई। विमान एक इमारत की चिमनी से टकराया, फिर एक आवास से और अंत में एक फर्नीचर की दुकान से जा टकराया। विमान में सवार 10 लोगों की मौत हो गई और रियो ग्रांडे डो सुल में लगी आग में 17 लोग घायल और बीमार हो गए।

सार्वजनिक सुरक्षा विभाग की रिपोटरें के अनुसार, अधिकतर लोग दुर्घटना के दौरान लगी आग से निकलने वाले धुएं के कारण बीमार हो गए। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआडरे लेइट ने बताया कि विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई और मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। अधिकारी इस त्रसदी के कारणों की जांच कर रहे हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने ‘एक्स’ पर पीड़िताें के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा, कि ‘मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वायु सेना दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और संघीय सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति को जल्द से जल्द स्पष्ट करने के लिए काम कर रही है।’’

Exit mobile version