Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi और Sheikh Hasina 18 मार्च को सीमा पार तेल पाइपलाइन का करेंगे उद्घाटन

ढाकाः बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेनन ने कहा है कि प्रधान मंत्री शेख हसीना और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी संयुक्त रूप से 18 मार्च को बांग्लादेश में डीजल परिवहन के लिए पहली सीमा पार तेल पाइपलाइन खोलेंगे। उन्होंने गुरुवार रात आईएएनएस को बताया कि अच्छी खबर यह है कि भारत हमें डीजल भेजेगा, पाइपलाइन पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री 18 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे।

बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसी) के अधिकारियों के अनुसार, भारत 130 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन (आईबीएफपीएल) के माध्यम से डीजल का निर्यात करेगा, जिसे भारतीय लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) से लगभग 3.46 अरब रुपए की लागत से बनाया गया है। पाइपलाइन बांग्लादेश क्षेत्र के अंदर 125 किलोमीटर और भारत के अंदर 5 किलोमीटर तक फैली हुई है।

बांग्लादेश अब तक भारत से रेलगाड़ियों के जरिए डीजल का आयात करता था। मोमन की घोषणा पिछले सप्ताह जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर नई दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत करने के एक सप्ताह बाद आई है। मोमन ने कहा कि भारत ने जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल को उच्च सम्मान दिया, जो ढाका-दिल्ली द्विपक्षीय संबंधों की उत्कृष्टता को दर्शाता है।

Exit mobile version