Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi ने Rishi Sunak से की मुलाकात, भारत-ब्रिटेन संबंधों पर हुई चर्चा

PM Modi meets former UK PM Rishi Sunak : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की और उन्हें ‘‘भारत का सबसे अच्छा मित्र’’ बताया। आपको बता दे कि दोनों नेताओं ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, बेटियां कृष्णा और अनुष्का के साथ साथ सास सुधा मूर्ति भी मौजूद थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भारत का सबसे अच्छा मित्र’’ बताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कहा, ‘‘ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमने कई मसलों पर सार्थक बातचीत की। सुनक भारत के बहुत अच्छे मित्र हैं तथा भारत-ब्रिटेन संबंधों को और भी मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं। सुनक के साथ उनकी सास, लेखिका एवं राज्यसभा सदस्य सुधा मूíत और परिवार के अन्य सदस्य भी थे।

Exit mobile version