PM Modi ने एथेंस में ‘गुमनाम सैनिक के स्मारक’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की

एथेंस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूनान एक दिवसीय यात्रा के दौरान शुक्रवार को यहां ‘गुमनाम सैनिक के मकबरे’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी आज जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) की तीन दिन की यात्रा के बाद वहां से सुबह एथेंस पहुंचे। वह एथेंस में ‘गुमनाम सैनिक के मकबरे’ पर गए और एक गरिमामय आयोजन के साथ स्मारक.

एथेंस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूनान एक दिवसीय यात्रा के दौरान शुक्रवार को यहां ‘गुमनाम सैनिक के मकबरे’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी आज जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) की तीन दिन की यात्रा के बाद वहां से सुबह एथेंस पहुंचे। वह एथेंस में ‘गुमनाम सैनिक के मकबरे’ पर गए और एक गरिमामय आयोजन के साथ स्मारक पर पुष्प-चक्र अर्पित किया। उन्होंने पुष्प अर्पित करने के बाद समारोह स्थल पर रस्मी सलामी गारद का निरीक्षण किया। मोदी 1983 के बाद यूनान की यात्रा पर आने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। यहां पहुंचने पर उनका हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया और यूनान की जनता तथा सरकार की ओर से उन्हें इस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से अलंकृत किया गया।

- विज्ञापन -

Latest News