Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मॉरीशस की दो दिन की यात्रा पर पोर्ट लुई जाएंगे और मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री 11 और 12 मार्च 2025 को मॉरीशस की यात्रा करेंगे। 2015 के बाद से प्रधानमंत्री की यह पहली मॉरीशस यात्रा है। मॉरीशस के साथ हमारे संबंध निश्चित रूप से साझा इतिहास, संस्कृति और बहुत मजबूत और मजबूत लोगों के बीच संबंधों पर आधारित हैं, जो कई शताब्दियों से चले आ रहे हैं. मॉरीशस हिंद महासागर में हमारे प्रमुख भागीदारों में से एक है। 2015 में मॉरीशस में ही प्रधानमंत्री ने ‘मिशन सागर’ यानी हिन्द महासागर क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास की बात कही थी।”

Exit mobile version