वेटिकन सिटीः पोप एमेरिटस (सेवामुक्त) बेनेडिक्ट 16वें का ताबूत अंत्येष्टि के लिए सेंट पीटर्स बैसीलिका से बाहर सेंट पीटर स्क्वायर ले जाया गया। ताबूत को बाहर लाए जाने के दौरान गिरजाघर में शोक संदेश के तौर पर घंटियां बजाई गईं और वहां एकत्रित भीड़ बेचैन हो उठी। बेनेडिक्ट का शनिवार को निधन हो जाने के बाद से उनके अंतिम दर्शन के लिए इस हफ्ते वेटिकन में भारी भीड़ उमड़ी है।
अंत्येष्टि के बाद उनके पार्थिव शरीर के अवशेषों को वापस बैसीलिका लाया जाएगा, जहां उन्हें जिंक के ताबूत में और फिर आखिर में ओक (बलूत) की लकड़ी से बने ताबूत में रखा जाएगा। बेनेडिक्ट, जॉन पॉल के निधन के बाद 2005 में पोप चुने गये थे और छह सदियों में इस पद से इस्तीफा देने वाले पहले कैथोलिक धर्मगुरु थे। उन्होंने 2013 में यह पद छोड़ने की घोषणा की थी।